महिलाओं को उद्योग जगत में नई पहचान देगा शी-फोरम

पीएचडीसीसीआई के महिला विंग का गठन, महिला उद्यमियों के उत्पादों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय मार्केट

खबर खास, चंडीगढ़:


महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा महिला उद्यमियों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा महिला प्रकोष्ठ शी फोरम की शुरूआत की गई। महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने महिला उद्यमियों, वेतनभोगी पेशेवरों, महत्वाकांक्षी गृहिणियों और सभी क्षेत्रों के उत्साही लोगों को पीएचडीसीसीआई शी-फोरम में शामिल होने और इसकी विविध गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का निमंत्रण दिया।

 
उन्होंने कहा कि वह ऐसा करके विकास, सहयोग और सशक्तिकरण के असंख्य अवसरों का लाभ उठा सकती हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए इनर वेलनेस की संस्थापक मधु पंडित ने प्रतिभागियों को आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मेडिटेशन के लाभों से अवगत कराया, जिसे हर कोई, विशेषकर महिलाएं जी रही हैं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के श्वास व्यायामों का प्रदर्शन किया जो शरीर के साथ-साथ मन को भी शांत करते हैं।

Full Article – https://khabarkhaas.com/news/she-forum-will-give-new-identity-to-women-in-the-industry/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *